संतकबीरनगर, नवम्बर 9 -- मेंहदावल, हिन्दुस्तान संवाद। मेंहदावल थाना क्षेत्र के कुसौना कला गांव में पुरानी रंजिश के चलते दो पक्षों में हुई मारपीट में एक युवक घायल हो गया। बचाव करने पहुंची महिलाओं के साथ भी हमलावरों ने मारपीट की। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने छह आरोपितों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में केस दर्ज किया है। पीड़ित चंद्रजीत ने पुलिस को दी गई तहरीर में बताया कि उनके पुत्र चंदन पर गांव के ही उदयभान सहित अन्य लोगों ने पुरानी बातों को लेकर लाठी-डंडे से हमला कर दिया, जिससे वह घायल हो गया। बीच-बचाव करने गई उनकी पत्नी और भाभी को भी आरोपितों ने बुरी तरह पीट दिया, जिससे दोनों को गंभीर चोटें आईं। इस मामले में पुलिस ने उदयभान, चंद्रभान, सूर्यभान, विजयभान, अंजनी और उदयभान की पत्नी, सभी निवासी कुसौना कला, के खिलाफ मारपीट, बलवा सहित अन्य धाराओं...