जहानाबाद, अगस्त 25 -- पांच घंटे तक बभना- शकुराबाद पथ पर आवाजाही रही बाधित पानी आने से आलमपुर गांव का संपर्क पथ भंग रतनी, निज संवाददाता मोरहर नदी में तेज पानी आने के बाद आलमपुर गांव में पानी घुस गया और कटाव के कारण गांव का रास्ता अवरुध हो गया। इसके विरोध में ग्रामीण सोमवार को सड़क पर उतर आए। ग्रामीणों ने बभना -शकुराबाद मुख्य सड़क मार्ग को आलमपुर के पास लगभग पांच घंटे से अधिक समय तक जाम रखा और हंगामा किया । मालूम हो की मोरहर नदी में पानी आने के कारण आलमपुर गांव के समीप लगभग 20 फीट की दूरी तक रास्ता का कटाव हो गया। जिससेआवागमन पूरी तरह से बंद हो गया । किसी तरह ग्रामीण बिजली के खंभा रखकर खंभा के सहारे जान जोखिम में डालकर पार कर रहे हैं। जिससे कभी भी बड़ी हादसा हो सकता है। आक्रोशित ग्रामीणों ने सोमवार को गांव के समीप बभना - शकूराबाद मुख मार्ग पर ...