गोरखपुर, जून 3 -- चौरीचौरा। झंगहा थानाक्षेत्र के अमडीहा के जवाहिर पासवान ने चौरीचौरा पुलिस को तहरीर देकर बताया कि 27 मई को पोखरभिण्डा के प्रधान वकील पासवान के वहां सांस्कृतिक कार्यक्रम के लिए कुछ महिला कलाकारों के साथ गया था। कार्यक्रम के दौरान नौरंग व उसके भाई सिपाही ने फोन करके उन्हें बुलाया था। यहां नौरंग के साथी विकास पुत्र जीतन, आकाश पुत्र भुल्लन निषाद, सचिन पुत्र सागर निषाद व उसके तीन अन्य साथी जातिसूचक शब्दों का प्रयोग करते हुए रॉड व पंच से बुरी तरह मारने पीटने लगे। जिससे उसके सिर में गम्भीर चोट आने से वह गिरकर बेहोश हो गया। होश आने पर 112 नम्बर पर सूचना दी। वहां के लोगों ने बीच बचाव किया। सभी आरोपी काफी मनबढ़ व दबंग किस्म के व्यक्ति हैं। भविष्य में उसके साथ कोई अप्रिय घटना हो सकती है। पुलिस तहरीर के आधार पर विकास, आकाश, सचिन व उसक...