सहारनपुर, नवम्बर 25 -- सहारनपुर। स्कॉटिश इंटरनेशनल स्कूल शामली की प्रधानाचार्य आशु त्यागी का टिहरी के पास बस खाई में गिरने से निधन हो गया था। आशु त्यागी कोतवाली देवबंद क्षेत्र के गांव धलौली की रहने वाली थी। गांव में उनका शव पहुंचने से कोहराम मच गया। आशु त्यागी के निधन से गांव में मातम का माहौल है। उनके निधन से ग्रामीण भी गमजदा है। उनके परिवार को ग्रामीण और रिश्तेदार ढांढस बंधा रहे हैं। इस हादसे में पांच यात्रियों की मौत हो गई थी, जबकि दर्जन भर से ज्यादा लोग घायल हो गए थे। हादसे के बाद से आशु के गांव धलौली में कोहराम मचा है। परिवार के लोगों ने बताया कि आशु रविवार को गांव में अपने देवर के निधन पर शोक प्रकट करने पहुंची थी। किसी को नहीं मालूम था कि एक दिन बाद आशु का भी निधन हो जाएगा। सोमवार को स्कूल का अवकाश होने के चलते आशु त्यागी उत्तराखंड ...