गंगापार, जुलाई 19 -- शनिवार को तहसील के सभागार में आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस में फरियादियों की भीड़ रही। एसडीएम मेजा सुरेन्द्र प्रताप यादव ने बारी-बारी से सभी की शिकायती पत्रों को देखकर संबधित विभाग के लिए निस्तारण करने को कहा। चांद खम्हरिया से पहुंचे अंजनी मिश्र ने बताया कि उनके गांव तक पहुंचने वाली सड़क बरसात के पानी से बह गई। सड़क बह जाने से गांव के लोगों का बाहर निकलना दूभर हो गया है। लोग किसी तरह पानी भरे रास्ते से जरूरी सामान घर ले जा रहे हैं। अंजनी मिश्र की बात को गंभीरता से लेते हुए एसडीएम ने लोक निर्माण विभाग के इंजीनियरों से बात की तो पता चला कि बह गई सड़क के बीच बिछाई जाने वाली पाइप शहर से जा रही है, जल्द ही सड़क आवागमन के लिए बना दी जाएगी। चांद खम्हरिया गांव के पूर्व प्रधान प्रतिनिधि श्री नारायण पांडेय ने बताया कि उनके गांव की प्र...