अमरोहा, मई 9 -- क्षेत्र के गांव रुखालू के मुख्य मार्ग पर जलभराव व कीचड़ पसरी होने से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। कई बार शिकायत के बाद भी समस्या का समाधान नहीं हो सका है। ग्रामीणों में रोष व्याप्त है। गंगेश्वरी ब्लॉक क्षेत्र के गांव रुखालू के मुख्य रास्ते पर जलभराव के साथ ही कीचड़ व गंदगी पसरी है। ग्रामीणों का पैदल निकलना तक दुश्वार हो गया है। गंदगी में पनपने वाले मच्छरों की वजह से संक्रामक रोग फैलने का खतरा बना है। कई लोग बुखार से पीड़ित हैं। बावजूद इसके जलभराव से निजात नहीं मिल रही है। समस्या का जल्द समाधान नहीं होने पर ग्रामीणों ने धरना-प्रदर्शन शुरू करने की चेतावनी दी है। ग्रामीण चंद्रपाल सिंह, विजयपाल सिंह, कुंवरपाल, उदल सिंह, कृपाल, लोकेश, दानसाहय ने एसडीएम से शिकायत कर समस्या का समाधान करवाने की मांग की।

हिंदी हिन्दु...