अमरोहा, फरवरी 18 -- मुरादाबाद में हुए भीषण सड़क हादसे में जवान बेटों की मौत की खबर ने यहां परिजनों के बीच कोहराम मचा दिया। गांव का माहौल एकाएक ही मातम में बदल गया। परिजनों की चित्कारों संग देखते ही देखते तीनों छात्रों के घर लोगों की भीड़ लग गई। परिजन मेहनत-मजूदरी और नौकरी कर बमुश्किल तीनों को पढ़ा रहे थे, अचानक आए बेटों की मौत के परवाने ने उनके सारे अरमानों को चकनाचूर कर दिया। सूचना मिलते ही डिडौली पुलिस भी गांव पहुंच गई। पाकबड़ा के लिए रवाना हुए परिजन देर रात तक गांव वापस लौटकर नहीं आए थे। मुरादाबाद जिले के पाकबड़ा थाना क्षेत्र में सोमवार दोपहर हाईवे पर सीएनजी पंप के पास खड़े कैंटर में बाइक घुसने से हुई तीन छात्रों की मौत की खबर ने डिडौली क्षेत्र के गांव हसनपुर कलां के लोगों को कभी नहीं भूलने वाला जख्म दिया। परिजनों की चित्कारों से गांव ...