रामगढ़, अक्टूबर 9 -- वेस्ट बोकारो। रामगढ़ के मांडू प्रखंड के बड़गांव पंचायत का तुम्बाबेड़ा, सिमर धौड़ा और हठुआ झरना टोला आज भी विकास से अछूता पड़ा है। करीब 300 लोगों की यह आदिवासी बस्ती सड़क, पानी, स्वास्थ्य और शिक्षा जैसी बुनियादी सुविधाओं से वंचित है। बीमारों और गर्भवती महिलाओं को आज भी खटिया पर लादकर ले जाना पड़ता है, जबकि बच्चे रोजाना सात किमी पैदल चलकर पढ़ाई करने जाते हैं। हाथियों का आतंक और रोजगार की कमी इस इलाके की बड़ी समस्या है। बोले रामगढ़ की टीम से यहां के लोगों ने अपनी समस्या साझा की और समाधान की मांग की। आज जब देश विकास की दौड़ में आगे बढ़ रहा है, तब भी मांडू प्रखंड का बड़गांव पंचायत के कई टोले ऐसे हैं जहां विकास की रोशनी अब तक नहीं पहुंची। बड़गांव पंचायत के तुम्बा बेड़ा, सिमर धौड़ा और हठुआ झरना टोला में रहने वाले आदिवासी परिवार...