लखीमपुरखीरी, जनवरी 13 -- लखीमपुर। फूलबेहड़ थाना क्षेत्र के दुधवा मिदनीया गांव में मंगलवार सुबह करीब 9:30 बजे हड़कंप मच गया। पूर्व प्रधान परशुराम के घर के पास एक विशालकाय अजगर नजर आ गया। इसकी लंबाई देखकर ग्रामीण डर गए। गांव में दौड़-भाग मच गई। ग्रामीणों ने तुरंत थाने और वन विभाग को सूचना दी। कुछ ही मिनटों में वन विभाग के वाचर रामगोपाल और मोहम्मद अकरम खान घटनास्थल पर पहुंचे। अजगर करीब 12 फुट लंबा था, जिसे पकड़ना आसान नहीं था। दोनों वाचरों ने साहस दिखाते हुए जाल और लंबे डंडों का इस्तेमाल कर अजगर को सुरक्षित काबू किया। रेस्क्यू के बाद अजगर को वन विभाग के वाहन में बिठाकर इंदिरा मनोरंजन पार्क ले जाया गया, जहां उसे जंगल में छोड़ दिया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...