पीलीभीत, अगस्त 5 -- पूरनपुर/ पूरनपुर, हिटी। गांव खाता में करीब आठ माह से किसी भी सफाई कर्मचारी की तैनाती न होने से पर सभी नालियां चोक पड़ी है। इसके अलावा सफाई कर्मचारी की तैनाती न होने से प्राथमिक विद्यालय खाता की सफाई व्यवस्था बहुत ही दयनीय स्थिति बनी हुई है। बारिश में नालियों का गंदा पानी सडक और घरों में भर रहा है। गांव खाता होकर प्राथमिक विद्यालय खाता होते हुए गांव अमरैया कलां जाने बाले पीडब्ल्यूडी के पक्के मार्ग करीब 6 माह से गंदे पानी का जलभराव ठहरा हुआ है। जिसमें प्राथमिक विद्यालय खाता के बच्चे करीब छह माह से गंदे पानी से गुजरकर ही प्रतिदिन शिक्षा ग्रहण करने को मजबूर है। जिसमें बरसात में संक्रामक रोग फैलने की आंशका है। गंदे पानी में बड़े-बड़े मच्छरों के रहने से स्कूली बच्चों एवं मोहल्ले वासियों पर खतरा मंडरा रहा है।ग्राम पंचायत अधिकारी...