बलरामपुर, अप्रैल 29 -- तुलसीपुर, संवाददाता। स्थानीय विकास खंड के ग्राम पंचायत भंगहाकला में जल निकासी की उचित व्यवस्था न होने से गंभीर समस्या उत्पन्न हो गई है। मुख्य मार्ग पर घरों से निकलने वाले गंदा पानी बहने से जल भराव की स्थिति बनी हुई है। ग्रामीणों ने गांव में विकास कार्य न कराने का आरोप लगाते हुए तत्काल संबंधित अधिकारी से जल निकासी की व्यवस्था कराए जाने की मांग की है। यह मार्ग प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र नंदमहरा एवं मां पाटेश्वरी विद्यापीठ जाने का एकमात्र रास्ता है। सड़क पर बड़े-बड़े गड्ढों में पानी भरा रहता है। जिससे आए दिन दुर्घटना होती रहती है। नालियों के गंदे पानी के जल भराव से संक्रामक बीमारियों के फैलने का खतरा भी बना हुआ है। स्थानीय निवासी अब्दुल कलाम, अनवर, मोहम्मद, राकेश कुमार, जीवनलाल, बेकारू, सोहन लाल, पप्पू, पवन कुमार, गुड्डू, ...