संभल, अक्टूबर 10 -- थाना कुढफतेहगढ क्षेत्र के गांव सराय ज्वालापुरी में बुधवार की रात चोरों ने दो मन्दिर, एक दुकान व शराब की दुकान के ताले तोड़कर चोर हजारों की चोरी कर ले गए। एक रात में चार स्थान चोरी की घटनाओं से ग्रामीणों में दहशत व्याप्त है। पुलिस के गांव पहुंचकर घटना की जानकारी ली। गांव में गेल इंडिया के निकट सुधीर शर्मा के निजी मंदिर का ताला तोड़कर चोर ने दस किलो वजन का पीतल का घंटा तथा गांव के पश्चिम में दूसरे चामुंडा देवी के मंदिर से आधा दर्जन बंध रहे घंटे चोरी कर ले गए। दानपात्र में रखे कुछ पैसे भी निकाल ले गए। इसके अलावा गांव में चोरों ने सुमित पुत्र मुखराम की दुकान के बराबर में बने कमरे के ताले तोड़कर सिलेंडर, वर्तन, अनाज आदि चोरी कर ले गए। गांव के बाहर स्थित देसी शराब की दुकान के ताले तोड़कर भी जोर नगदी चुरा ले गए । गांव में एक ...