रामपुर, जून 16 -- बिलासपुर क्षेत्र के एक गांव में दूसरी बार आकाशीय बिजली गिरने की वजह से धार्मिक स्थल और एक मकान को नुकसान हुआ है। बिजली से मंदिर का शिखर (गुंबद) एवं मकान का लिंटर क्षतिग्रस्त हो गया। रविवार की सुबह बारिश के दौरान गांव सिकरौरा में स्थित शिव मंदिर एवं मंदिर के निकट तोताराम के मकान पर अचानक आकाशीय बिजली गिर गई। बिजली गिरने से ग्रामीणों में चीख पुकार मच गई। मौके पर ग्रामीणों की भारी भीड़ जमा हो गई। ग्रामीणों ने बताया कि मंदिर पर बिजली गिरने के दौरान मंदिर का शिखर (गुंबद) क्षतिग्रस्त हो गया। जबकि मंदिर में लगा इन्वर्टर-बैट्रा फटकर क्षतिग्रस्त हो गया। साथ ही मंदिर के पड़ोस में रहने वाले तोताराम के मकान पर भी बिजली गिरने से उनका लिंटर क्षतिग्रस्त हो गया। ग्रामीणों ने बताया कि इसकी सूचना राजस्व प्रशासन को दे दी गई है। ज्ञात हो कि...