सीतापुर, जून 24 -- भदफर, संवाददाता। लहरपुर क्षेत्र के भदफर गांव में सोमवार देर रात एक विशालकाय मगरमच्छ के देखे जाने से हड़कंप मचा गया। जानकारी पाकर मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम ने ग्रामीणों को सजग रहने के लिए कहा है। सोमवार देर शाम ग्रामीणों द्वारा एक विशालकाय मगरमच्छ को गांव के पंकज मिश्रा के घर के निकट स्थित तालाब के पास देखा गया, जिससे बाद गांव में दहशत छा गई और ग्रामीणों को देखकर मगरमच्छ तालाब में वापस चला गया। उसके उपरांत देर रात दोबारा मगरमच्छ तालाब से निकलकर शिकार की तलाश में तालाब के बगल में निकली सड़क पर आ गया, देर रात बाइक से गांव वापस आ रहे योगेश अवस्थी ने सड़क पर आराम कर रहे मगरमच्छ का वीडियो बनाकर वायरल कर दिया । हालांकि हिन्दुस्तान वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है। उन्होंने बताया कि रोशनी को देख कर मगरमच्छ वापस तालाब मे...