मुरादाबाद, अगस्त 26 -- शेखूपुर में वार्षिक फूलडोल मेले में चाट-पकौड़ी खाने से बीमार पड़े लोगों के उपचार के लिए डॉक्टरों की टीम गांव में डटी है। शेखपुर खास और सराय पंजू में कैंप लगाकर बीमार लोगों को उपचार दिया जा रहा है। डॉक्टरों की मानें तो अधिकांश की हालत अब ठीक है। सभी बीमारों पर डॉक्टर लगातार नजर बनाए हुए हैं। रविवार को शेखूपुर में वार्षिक फूलडोल मेले में घूमने गए बच्चों समेत सैकड़ों लोग अचानक बीमार पड़ गए थे। बताया जा रहा है कि इन लोगों ने ठेले पर बिक रहे चाट-चाऊमीन-मोमो समेत कई खाद्य पदार्थ खाए थे, जिसके बाद उल्टी, दस्त, पेट दर्द और बेहोशी जैसे लक्षण तेजी से सामने आने लगे। इस घटना के बाद से स्वास्थ्य विभाग ने आनन-फानन में देर रात ही टीम भेजकर लोगों का इलाज कराया। वहीं दूसरे दिन भी गांव में लोग घबराए हुए हैं, जिनकी तबियत ज्यादा खराब ह...