पाकुड़, सितम्बर 1 -- महेशपुर, एक संवाददाता। महेशपुर प्रखंड अंतर्गत बाबुदाहा पंचायत के ग्राम सिंगना में लंबे समय से ट्रांसफार्मर खराब रहने के कारण ग्रामीणों को अंधेरे में परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था। ग्रामीणों की लगातार मांग और शिकायतों को देखते हुए महेशपुर विधानसभा क्षेत्र के विधायक प्रो. स्टीफन मरांडी एवं केंद्रीय समिति सदस्य उपासना मरांडी ने विभागीय अधिकारियों से पहल कर त्वरित कारवाई सुनिश्चित कराई। उनके प्रयासों से ग्राम सिंगना में नया ट्रांसफार्मर लगाया गया। ट्रांसफार्मर लगने से गांव के घरों में फिर से रोशनी लौट आई है और लोगों के दैनिक कार्यों में सुगमता आई है। ग्रामीणों ने विधायक एवं केंद्रीय समिति सदस्य के इस प्रयास पर प्रसन्नता जाहिर करते हुए आभार प्रकट किया। उनका कहना है कि प्रो. स्टीफन मरांडी हमेशा आम जनता की समस्याओं को ग...