हिन्दुस्तान संवाददाता, मई 14 -- बिहार की राजधानी पटना में बारात में आए एक युवक को ग्रामीणों ने चोर समझकर लाठी-डंडे से पीटकर मार डाला। पटना जिला के सिगोड़ी थाने के हादीनगर गांव के ग्रामीणों ने चोर होने के शक में राकेश दास उर्फ टुनटुन (25 ) की लाठी-डंडे से पीटकर हत्या कर दी। घटना सोमवार देर रात की है। टुनटुन जहानाबाद जिले के सिकरिया गांव के निवासी सदा दास का पुत्र था। मिली जानकारी के अनुसार, राकेश दास सोमवार की रात एक शादी समारोह में शामिल होने के लिए हादीनगर आया हुआ था। वह गांव की गलियों में घूमने लगा। इसी बीच गांव का एक आदमी राकेश को देखकर चोर-चोर चिल्लाने लगा। उस आदमी को चोर-चोर चिल्लाता देख ग्रामीण उस ओर दौड़ पड़े। अनहोनी की आशंका से डरकर राकेश दास भागने लगा। ग्रामीणों ने उसे पकड़ लिया और चोर समझ लिया।बारात में डांसरों से अश्लीलता का वि...