उरई, दिसम्बर 25 -- जालौन। ब्लॉक क्षेत्र ग्राम सहाव निवासी जितेंद्र पाल, सज्जन कुमार, आरिफ, सुशील कुमार, सचिन पाल, संजय याज्ञिक, विनय कुमार, पवन कुमार, ज्ञान सिंह, हरनारायण, अनुज कुमार, अरविंद आदि ने डीएम राजेश पांडेय को शिकायती पत्र भेजकर लिखा कि गांव में नमामि गंगे योजना के तहत पानी की टंकी बनवाई गई है। लगभग डेढ़ वर्ष पूर्व पानी की टंकी बनकर तैयार हो चुकी है और गांव में पाइप लाइन भी बिछा दी गई है लेकिन अभी तक जलापूर्ति शुरू नहीं हुई है इससे ग्रामीणों को पानी के लिए काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने डीएम से मांग की है कि गांव में अतिशीघ्र पानी की सप्लाई शुरू कराई जाए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...