संभल, सितम्बर 19 -- सिंहपुरसानी, संवाददाता। विकासखंड क्षेत्र के मोहम्मदपुर भंडा गांव में शुक्रवार को स्वच्छता पखवाड़ा मनाया गया। सहायक विकास अधिकारी पंचायत, सचिव, पंचायत सहायक, आंगनबाड़ी कार्यकत्री और ग्रामीणों ने मिलकर गांव में झाड़ू लगाई तथा लोगों को स्वच्छता का संदेश दिया। इस दौरान स्वच्छता ग्रहीयों ने ग्रामीणों को स्वच्छता की शपथ दिलाई। विकासखंड के हिसामपुर गांव में स्वच्छता शिविर का आयोजन किया गया, जहां सीएचओ ने स्वच्छता ग्रहीयों व ग्रामीणों का स्वास्थ्य परीक्षण किया। स्कूली बच्चों और ग्रामीणों ने जनजागरूकता रैली निकालकर स्वच्छता का संदेश दिया। कार्यक्रम में एडीओ पंचायत गुरदयाल सिंह, सचिव विजेंद्र सिंह, देवेश कुमार, ग्राम प्रधान यूनुस, प्रधानाध्यापक खड़क सिंह और सीएचओ वजिहा मौजूद रहे। सिरसी में 'स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम आयोजित सिरस...