गोरखपुर, मई 29 -- गोरखपुर। वरिष्ठ संवाददाता झंगहा के रहने वाले मुंगेलाल का सड़क हादसे में बायां पैर टूट गया है। मजदूरी करने वाले मुंगेलाल से अस्पताल के कर्मचारियों ने सर्जरी करने के लिए 10 हजार रुपए की मांग की है। रकम जुटा पाने में लाचार मुंगेलाल की पिछले 17 दिनों से सर्जरी नहीं हो पा रही। पत्नी परमावती ने ग्राम प्रधान से गुहार लगाई है। जिला अस्पताल में मुंगेलाल की सर्जरी के लिए अब गांव में चंदा जुटाया जाएगा। जिला अस्पताल के मेल ऑर्थो वार्ड के बेड नंबर 27 पर भर्ती मुंगेलाल ने बताया कि झंगहा क्षेत्र के बरही चौकी के पास सेमराबना के रहने वाले हैं। वह बीते 11 मई को मजदूरी करने जा रहे थे। इस दौरान तेज रफ्तार बाइक सवारों ने ठोकर मार दी। बाइक सवार उन्हें घायल अवस्था में लेकर निजी अस्पताल पहुंचाए। एक्सरे में पता चला कि बायां पैर टूट गया है। बाइक ...