बलरामपुर, मई 2 -- तुलसीपुर, संवाददाता। जंगल से सटे चंदनपुर गांव में मोबाइल नेटवर्क की सुविधा न होने से आक्रोशित ग्रामीणों ने गुरुवार को जमकर प्रदर्शन किया। नेपाल सीमा से सटे और घने जंगलों के बीच से इस गांव के लोगों को फोन पर बात करने के लिए दो किलोमीटर तक पैदल जाना पड़ता है। यह समस्या अकेले ग्राम चंदनपुर का नहीं है, बल्कि थारू जनजाति बहुल्य कई गांवों के लोग इस समस्या से जूझ रहे हैं। नेपाल सीमा सटे जंगलवर्ती गांवों में नेटवर्क न होने से यहां के लोगों को हेल्प लाइन नम्बर 112, 108, 102 जैसी तमाम सेवाओं का लाभ नहीं मिल पाता है। जंगल क्षेत्र होने के कारण यहां जंगली जानवरों का खतरा बना रहता है। बबलू मिश्रा, विजय शंकर, अश्मित, अर्पण चौधरी, गरीबे और राम सिमरन ने कहा कि कई बार जिम्मेदार अधिकारियों से इस क्षेत्र में मोबाइल टावर लगवाए जाने की मांग की...