अल्मोड़ा, मई 10 -- सल्ट। भिने ग्रामसभा के ग्रामीणों ने एसडीएम रिंकू सिंह को ज्ञापन सौंपा। कहा कि प्रशासन गांव में जनता दरबार लगाए और लोगों की समस्याओं को सुनकर उनका हल निकालें। जिससे परेशान लोगों को राहत मिल सके। ग्रामीणों ने गांव में रुके हुए विकासकार्यों को पूरा करने की मांग की। कहना था कि रामगंगा नदी से गांव के लिए बनाई जा रही पम्पिंग योजना का काम अधूरा है। उपजाऊ खेतों में चारों ओर तारबाड़ करने की मांग लंबित है। जल जीवन मिशन की हर-हर नल हर घर जल योजना के तहत गांव में पाइपलाइन तो बिछाई, लेकिन आज तक पानी नहीं चला। सालों पुराने जंग खाए हुए बिजली के खम्बे और तार दुर्घटना का सबब बने हुए हैं। प्राथमिक विद्यालय का भवन बदहाल है। स्थानीय गोपाल दत्त घिल्डियाल सहित अन्य ने एसडीएम से गांव की समस्याओं के समाधान के लिए अधिकारियों के साथ जनता दरबार ल...