गोपालगंज, फरवरी 15 -- - टेनिस बॉल से क्रिकेट खेल रहे बच्चों को मिलेगा लेदर बॉल से खेलने का मौका -बिहार क्रिकेट एसोसिएशन सभी जिलों में 16 टीम तैयार कर करेगा प्रतिभावानों को चयन गोपालगंज, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। क्रिकेट खेलने की चाह रखने वाले ग्रामीण युवाओं को बिहार क्रिकेट एसोसिएशन नई मुकाम देगा। इसको लेकर शनिवार को मेंटोर ज्ञानेश्वर गौतम प्रेसवार्ता कर ग्रामीण रूरल लीग 2025 के बारे में जानकारी दी। उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री के कार्यक्रम खेलो इंडिया के तहत बिहार के सभी जिलों के गांव में क्रिकेट खेल रहे वैसे युवक जो खेलने की चाह में टेनिस बॉल से क्रिकेट खेल रहे हैं। लेकिन उनके प्रतिभा को निखार नहीं मिल रहा है। ऐसे युवाओं की क्रिकेट प्रतिभा को तरासने के लिए बिहार क्रिकेट एसोसिएशन बिहार के सभी जिलों में 16 टीम तैयार करेगी। इसके लिए सभी जिल...