हाजीपुर, जनवरी 30 -- तिसिऔता थाना क्षेत्र के तिसिऔता गांव के छात्र ने पटना में आत्महत्या कर लिया। छात्र निजी कोचिंग संस्थान में प्रतिस्पर्धा की तैयारी करता था। छात्र का शव गांव पहुंचते ही परिजनों में कोहराम मच गया। मृतक सन्नी कुमार तिसिऔता पंचायत के तिसिऔता गांव निवासी नागेंद्र राय का 18 वर्षीय पुत्र था। मिली जानकारी अनुसार तिसिऔता पंचायत के वार्ड संख्या 11 निवासी छात्र पटना में खुदकुशी कर लिया। छात्र गर्दन में फंदे लगाकर जान दे दिया है। परिजनों ने कहा कि छात्र पटना के मुसल्लहपुर हाट में रहकर पढ़ता था। ढाई साल से जनरल कंप्टीशन की तैयारी कर रहा था। बुधवार की शाम सात बजे अपने साथी को सब्जी मंडी भेज दिया। इसी दौरान छात्र ने घटना का अंजाम दिया। जब इसके साथी सब्जी लेकर आया तो देखा कि सन्नी फंदे से लटका हुआ है। पिता नागेंद्र राय कलकता में रहकर ...