एटा, अगस्त 14 -- दो दिन पहले तक जिस गांव में रौनक थी और आपस में हंसी-ठिठौली हो रही थी सड़कों पर बच्चें घूम रहे थे, वहां आज मातमी सन्नाटा छाया हुआ है। राजस्थान में हुए दर्दनाक हादसे के बाद गांव की गलियों में सन्नाटा छाया है और जिन लोगों ने अपनों को खोया है उनके आंसू थमने का नाम नहीं ले रहे। अपनों का यादकर घरवालें आंसू थमने का नाम नहीं ले पा रहे। हादसे में कई हंसते-खेलते परिवार तबाह हो गए। कोतवाली देहात के गांव असरौली से काफी संख्या में ग्रामीण खाटू श्याम मंदिर राजस्थान गए थे। लौटते समय महिलाओं से भरी मैक्स पिकपअ में कैंटर ने टक्कर मार दी थी। इसमें 11 लोगों की मौत हुई थी। चार महिलाएं, अन्य बच्चें शामिल थे। कई लोग घायल भी हुए थे। हादसे की जानकारी मिलते ही ग्रामीण राजस्थान के लिए रवाना हो गए। हादसे में तीन परिवार पूरी तरह से तबाह हो गए। देरशा...