हाथरस, सितम्बर 2 -- गांव में चोर होने की सूचना पर दौड़ी पुलिस -(A) गांव में चोर होने की सूचना पर दौड़ी पुलिस - कोतवाली सदर इलाके से नगला बेरिया का मामला - सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस जांच पड़ताल में जुटी हाथरस। कोतवाली सदर इलाके के नगला बेरिया में चोर होने की सूचना पर पुलिस दौड़ गई। यहां पर ग्रामीण काफी डरे नजर आए। ग्रामीणों ने पुलिस ने बताया कि बदमाश भागते हुए तमंचा छोड़ गए। पुलिस मामले की जांच-पड़ताल में जुटी है। पिछले काफी दिनों से शहर से लेकर देहात तक चोरों का हल्ला हो रहा है। कुछ जगहों पर चोर लोगों को नजर भी आए हैं, लेकिन चोर अभी पुलिस के हत्थे नहीं चड़े हैं। ऐसी ही सूचना रविवार-सोमवार की रात को कोतवाली सदर पुलिस को मिली। नगला बेरिया के लोगों को वारदात को अंजाम देने आए बदमाशों के आने की भनक लग गई। ग्रामीणों द्वारा शोर मचाए जाने ...