संभल, जुलाई 12 -- नखासा थाना क्षेत्र के गांव गेलुआ में गुरुवार की रात युवक छत से गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गया। परिजन उपचार के लिए मुरादाबाद ले गए, जहां से युवक को दिल्ली रेफर कर दिया। जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है। जिससे परिवार में दुख का माहौल है। थाना क्षेत्र के गांव गेलुआ निवासी प्रमोद शर्मा 45 वर्ष गुरुवार की रात घर की छत पर सो रहे थे। देर रात गांव में चोर आने का शोर मचा। शोर शराबा सुनकर वह अचनाक उठे खड़े हुए तभी उनका पैर फिसल गया और छत से नीचे कर गिर गए। छत से नीचे गिरने पर तेज धमाका हुआ जिसे देख परिजनों के होश उड़ गए। परिजन आनन फानन में रात में ही युवक को उपचार के लिए मुरादाबाद के निजी अस्पताल ले गए। जहां से चितित्सक ने हालत गंभीर होने पर दिल्ली रेफर कर दिया। युवक की हालत गंभीर बताई जा रही है। लोगों ने बताया कि बीते कई दिनों से ...