अमरोहा, मार्च 6 -- गजरौला। ब्लॉक क्षेत्र के ख्यालीपुर समेत आसपास अन्य गांवों में छुट्टा पशुओं का आतंक बढ़ता जा रहा है। सड़कों पर घूम रहे छुट्टा पशु आए दिन लोगों पर जानलेवा हमला कर रहे हैं। फसलों को नष्ट कर किसानों को भी भारी नुकसान पहुंचा रहे हैं। बावजूद इसके प्रशासनिक स्तर पर समस्या से निजात के लिए कोई प्रयास नहीं किया जा रहा है। सड़कों पर घूम रहे छुट्टा पशु वाहन सवार लोगों के लिए हादसों का सबब बने हैं। सबसे ज्यादा हादसे बाइक सवार लोगों के साथ हो रहे हैं। पशुओं से टकराने के बाद बाइक सवारों की मौत तक हो जाती है। प्रशासन के छुट्टा पशुओं की धरपकड़ के दावों से उलट क्षेत्र में इनकी संख्या लगातार बढ़ रही है। बीते दिनों गांव ख्यालीपुर में छुट्टा पशु के हमले में एक बुजुर्ग की मौत भी हो चुकी है। क्षेत्रीय निवासियों का कहना है कि मुख्यमंत्री स्तर ...