मैनपुरी, फरवरी 23 -- कस्बा क्षेत्र में गोवंशों की समस्या से किसान जूझ रहा है। दिन में खेतों में काम करने के बाद रात को खेत पर ही फसलों की रखवाली करने वाला किसान गोवंशों से निजात दिलाने के लिए कई बार शिकायत कर चुका है परंतु आज तक समस्या का समाधान नहीं हुआ। क्षेत्र के ग्राम रतिभानपुर, नगला दिनू, दुम्हार खिरिया, परतापुर, कल्याणपुर के ग्रामीणों ने एसडीएम को शिकायती पत्र सौंपा। किसानों ने आरोप लगाया कि गांव में बड़ी संख्या में आवारा गोवंश हैं। किसान रात-रात भर जागकर खेतों में फसलों की रखवाली करते हैं। इन गांव में कोई गोशाला संचालित नहीं है। कई बार इस संबंध में उच्चाधिकारियों से शिकायत की गई परंतु गोशाला का निर्माण नहीं हुआ। आवारा गोवंश आए दिन फसलों को बर्बाद कर देते हैं। किसानों ने आरोप लगाया कि ग्राम पंचायत अधिकारी ने झूठी रिपोर्ट लगाकर उच्चा...