घाटशिला, सितम्बर 11 -- धालभूमगढ़, संवाददाता। विधानसभा उपचुनाव को लेकर बहरागोड़ा विधानसभा के विधायक समीर कुमार महंती ने धालभूमगढ़ झारखंड मुक्ति मोर्चा कार्यालय में कार्यकर्ताओं के साथ उपचुनाव के पूर्व तैयारी के लिए बैठक की। बैठक की अध्यक्षता प्रखंड उपाध्यक्ष चेतन मुर्मू ने की। बैठक में बहरागोड़ा के विधायक समीर कुमार महंती ने समर्पित कार्यकर्ताओं को गंभीर दिशा निर्देश दिए। इसके साथ पूर्व विधायक के प्रति सच्ची श्रद्धांजलि पुन: इस विधानसभा क्षेत्र से उनके पुत्र को विजयी बना कर देने की बात बताई। उन्होंने कार्यकर्ताओं से कहा पार्टी समर्पित एवं निष्ठावान कार्यकर्ताओं को गांव में घूम-घूम कर मंईयां योजना की विसंगतियों को सूचीबद्ध करें एवं उनका निराकरण करवाएं। प्रत्येक बूथ पर बूथ कमेटी का अभिलंब गठन करें। प्रत्येक बूथ कमेटी गठन में न्यूनतम 25 सदस्य...