अमरोहा, मई 7 -- खेत पर जा रहे किसान पर गांव में घुसे बारहसिंघा ने हमला बोल दिया। किसान गंभीर घायल हो गया। निजी अस्पताल में उपचार जारी है। क्षेत्र के गांव रूखालू निवासी 70 वर्षीय बुंदू पुत्र फकीरा बुधवार सुबह खेत पर जा रहे थे। इस दौरान दौड़ता हुआ बारहसिंघा गांव में घुस आया और रास्ते में जा रहे बुंदू को घायल कर दिया। चीख पुकार सुनकर ग्रामीण मौके पर पहुंच गए। इस दौरान बारहसिंघा सतपाल के घेर में घुस गया, जहां उसे ग्रामीणों ने पकड़ लिया। गांव के तमाम लोगों की भीड़ जुट गई। मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम ने बारहसिंघा को सुरक्षित रेस्क्यू कर वन्य क्षेत्र में छोड़ दिया। रेंजर नरेश कुमार ने बताया कि आम तौर पर बारहसिंघा मानव पर हमला नहीं करता है। यहां हो सकता है कि इस बारहसिंघा का पीछा कुत्ते या अन्य कोई हिंसक जानवर कर रहा है। इसी धोखे में उसने ग्रा...