बलरामपुर, नवम्बर 25 -- हर्रैया सतघरवा,संवाददाता। बरहवा रेंज क्षेत्र से लगे परसपुर कमदा गांव में सोमवार की देर रात जंगल से निकले तेंदुए ने गांव में घुसकर बछडे को निवाला बना लिया। मंगलवार को सुबह उसका क्षत-विक्षत शव गांव के बाहर मिला। सूचना पर पहुंचे वनकर्मियों ने ग्रामीणों को सतर्क किया है। तेंदुए के मूवमेंट की निगरानी की जा रही है। सोहेलवा सेंचुरी क्षेत्र के परसपुर कमदा में बीतीरात तेंदुआ घुस गया। गांव निवासी उमाशंकर जायसवाल ने बताया कि गांव के झगरू वर्मा का बछड़ा मंदिर के पास पशुशाला में बंधा था। तेंदुए ने उसको निवाला बना लिया। सुबह इसकी जानकारी हुई। खोजबीन करने पर उसका शव बरामद किया गया। पगचिंहों के आधार पर तेंदुए की आमद को देखते हुए वन विभाग की टीम को सक्रिय किया गया है। एसडीओ मनोज कुमार ने बताया कि मौके पर वन विभाग की टीम भेजकर जांच क...