लखीमपुरखीरी, अगस्त 31 -- दुधवा बफरजोन में धौरहरा वन रेंज के गांव बसंतापुर में घुसे तेंदुए को गांव वालों ने दबोच लिया। ग्रामीणों ने 15 मिनट तक तेंदुए को लाठी-डंडों के बल पर काबू में रखा। बाद में ग्रामीणों ने तेंदुए को लाठी में बांधकर टांग लिया। सूचना पर पहुंची वन विभाग की टीम तेंदुए को रेस्क्यू करके रेंज ऑफिस ले गई। पकड़ा गया तेंदुआ करीब छह माह का शावक है। तेंदुआ बीमार भी लग रहा है। फिलहाल उसे डॉक्टरों की निगरानी में रखा गया है। धौरहरा वन रेंज के बसंतापुर गांव में शनिवार सुबह किसान अपने खेतों में काम कर रहे थे। इसी दौरान एक मादा तेंदुआ अपने दो शावकों के साथ खेतों में चहलकदमी करती दिखाई दी। जिसे देखकर खेतों में खाद डाल रहे किसान शोर मचाने लगे। किसानों तेंदुओं को भगाने की कोशिश की। मादा तेंदुआ अपने साथ एक शावक को लेकर गन्ने के खेतों में भाग ...