लखीमपुरखीरी, अगस्त 30 -- धौरहरा वन रेंज के गांव में शनिवार की दोपहर गए एक तेंदुए को गांव वालों ने काबू कर लिया। गांव वालों ने लाठी डंडों के दम पर तेंदुए को दबोच लिया और उसे वन विभाग के हवाले कर दिया है। वन विभाग तेंदुए को लेकर रेंज ऑफिस गया है, जहां उसका स्वास्थ्य परीक्षण किया जाएगा। दुधवा टाइगर रिजर्व के बफर जोन क्षेत्र के बसंतापुर गांव में शनिवार के दोपहर एक तेंदुआ जा पहुंचा। बताया जाता है कि तेंदुआ खेत पर काम कर रहे एक युवक पर झपट पड़ा। युवक का शोर सुनकर आसपास काम कर रहे गांव वाले भी आ गए। तेंदुए से खौफजदा हुए बगैर ग्रामीणों ने उसे घेर लिया और लाठी डंडों के दम पर काबू में कर लिया। ग्रामीण काफी देर तक तेंदुए को यूं ही दबोच रहे और वन विभाग को सूचना दी। मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम ने तेंदुए को रेंज ऑफिस पहुंचाया है। दुधवा टाइगर रिजर्व ...