लखीमपुरखीरी, अप्रैल 11 -- महेशपुर गांव में कुत्तों के हमले से घायल चीतल एक किसान के घर मे घुस आई। किसी तरह घर वालों ने उसकी जान बचाई और सूचना वन टीम को दी। वन टीम ने उसका इलाज करवाकर जंगल में छोड़ दिया है। यह घटना शुक्रवार की सबेरे करीब छह बजे की है। एक चीतल जंगल से निकल कर खेतों की तरफ आ गया। वहीं पर मौजूद कुत्तों ने उसको दौड़ा लिया और हमला करके घायल कर दिया। जान बचाकर चीतल भाग कर महेशपुर निवासी संगीत शर्मा के घर आ गया। सूचना पर बाघ मित्र छत्रपाल, सर्वजीत और संदीप शर्मा पहुंच गये और गांव वालों की मदद से उसको रेंज कार्यालय ले आए। जहां उसका इलाज करने के बाद जंगल के अंदर छोड़ दिया। वहीं महेशपुर गांव मे आबादी के अंदर एक शुकर घुस आया। गांव वालों ने शोर मचाया तो वह रेंज कोठी के किनारे होता हुआ जंगल की तरफ चला गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति स...