संवाददाता, फरवरी 26 -- लखीमपुर में दुधवा टाइगर रिजर्व क्षेत्र के एक फुलवरिया गांव में बुधवार की सुबह चार बजे के करीब एक बाघिन ने घुसकर हमला किया। बाघिन ने यहां एक महिला समेत दो को जख्मी कर दिया। हमले के बाद गुस्साए ग्रामीणों ने बाघिन को घेर लिया। उस पर लाठी-डंडों, औजारों से प्रहार किया। जिससे वह गंभीर जख्मी हो गई। वन विभाग को बाघिन तक पहुंचने में भी गांव वालों के गुस्से का सामना करना पड़ा। पुलिस के दखल और मदद के बाद जब टीम बाघिन तक पहुंची, उसकी मौत हो चुकी थी। दुधवा टाइगर रिजर्व के निदेशक डा. एच राजामोहन ने बताया कि बाघिन को गांव वालों ने घेरकर मार दिया है। मारी गई बाघिन तीन साल की उम्र की थी। वन विभाग की टीम मामले की जांच में जुटी है। उधर पलिया कोतवाली प्रभारी मनोबोध तिवारी ने बताया कि बाघिन भोर के समय गांव में घुसी थी। उसने एक मवेशी को ...