बहराइच, नवम्बर 27 -- महसी/तेजवापुर। तहसील महसी व कैसरगंज के विभिन्न गांवों में अभी भेड़ियों का थमा नहीं है। गुरुवार सिपहिया हुलास व समदा गांव में तीन भेड़ियों को देख ग्रामीण सहम गए। ग्यारह दिन बाद भेड़ियों ने फिर हमला कर बकरी व बच्ची को घायल कर दिया। घायल बच्ची का इलाज फखर पुर सीएचसी में चल रहा है। 15 नवंबर को फखरपुर के कोठवल में दो बच्चों पर हमले के 11 दिन बाद सिपहिया हुलास एवं समदा गांव में भेड़ियों ने हमला किया। सिपहिया हुलास गांव निवासी इशहाक अहमद, पंडित उदयचंद शुक्ल, देवचन्द्र शुक्ल ने बताया कि में सुबह करीब 6 बजे तीन भेड़िए गांव में घुस आए और एक बकरी को जबड़े में दबाकर भागे ग्रामीणों के शोर मचानेव पीछे से दौड़ाने पर बकरी को छोड़कर भेड़िए खेतों की ओर भाग निकले। लेकिन बकरी गंभीर रूप से घायल हो गई। उसके थोड़ी ही देर बाद पड़ोसी गांव समद...