लखीमपुरखीरी, फरवरी 14 -- गोला वन क्षेत्र के ग्राम पंचायत ग्रंट नंबर 11 स्थित देवीपुर गांव में बाघ ने एक बछिया को निवाला बना दिया। जिससे दहशत का माहौल है। सूचना मिलने पर गांव पहुंची वन विभाग की टीम ने गांव के निकट गन्ने के खेत में मौजूद बाघ को भागने के लिए पटाखे दागे। देवीपुर गांव के बाहर खुशीराम का मकान है। जानवरों को बांधने के लिए छप्पर पड़े हैं। परिजनों के मुताबिक सुबह करीब चार बजे जब वह घर से बाहर निकले तो बछिया गायब थी। वहां खून पड़ा हुआ था। शोर गुल होने पर धीरे-धीरे ग्रामीण इकट्ठे होने लगे। खून के धब्बे गांव से कुछ दूरी पर स्थित गन्ने के खेत तक मिले। बछिया सहित बाघ के गन्ने के खेत में होने की जानकारी मिलते ही उन्होंने वन विभाग को फोन कर सूचना दी। मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम ग्रामीणों के साथ गन्ने के खेत की ओर गई। गन्ने में बाघ को ...