बहराइच, सितम्बर 23 -- सुजौली थाना क्षेत्र अंतर्गत मटेही गांव में सोमवार रात नौ बजे की घटना मिहींपुरवा(बहराइच)। सुजौली थाना क्षेत्र अंतर्गत मटेही गांव में रात नौ बजे के आसपास तेंदुआ घुस गया है। पालतू कुत्तों ने उसे दौड़ा लिया। वन विभाग को सूचना मिली तो उसे पर निगरानी बढ़ा दी। वन विभाग ने ग्रामीणों को चेताया है। घर से निकलकर जंगल की ओर नहीं जाएं। कतर्निया घाट वन्य जीव प्रभाग के निशानगाड़ा रेंज अंतर्गत मटेही गांव में घुसा तेंदुआ पहले मलकियत सिंह के मकान में घुसा। घर में घुसते ही पालतू कुत्तों ने भौंकना शुरू कर दिया। इससे घर के लोग सतर्क हो गए और शोर मचाकर हाका लगाया। तेंदुआ घर के पिछले हिस्से से होते हुए खेतों की ओर निकल गया दोबारा वह गांव की ओर मुड़ा है। सीसीटीवी कैमरे में तेंदुए की तस्वीर कैद हो गई। वन विभाग का कहना है कि जंगल में शिकार के...