बिजनौर, मई 1 -- गांव टांडा साहूवाला में गुलदार ने दीवार फांदकर घर के आंगन में बंधी बकरी को मार डाला। गांव टांडा साहूवाला उर्फ गोसाईवाला निवासी रिंकू कुमार ने घर के आंगन में ही पशुपालन कर रखा है। मंगलवार रात गुलदार दीवार फांदकर घर में घुस आया और बकरी पर हमला कर मार डाला। घटना की जानकारी सुबह होने पर हुई। पीड़ित ने घटना की सूचना वन विभाग को दी। टीम मौके पर पहुंची और जांच की। पीड़ित का कहना है कि पिछले कुछ समय से गुलदार गांव के आस-पास ही घूमता दिखाई दे रहा है। वहीं आबादी में गुलदार की आमद से ग्रामीणों में दहशत का माहौल है। ग्रामीणों ने वन विभाग से गुलदार को पकड़वाने की मांग की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...