बिजनौर, सितम्बर 25 -- लगातार क्षेत्र के कई गांव में गुलदार की दहशत से त्रस्त ग्रामीणों को निजात दिलाने हेतु समाजिक वानिकी विभाग ने मायापुरी और सौफतपुर में पिंजरे लगाए हैं। वानिकी विभाग दरोगा विकास कुमार के नेतृत्व में टीम ने मायापुरी निवासी विपिन कुमार की पशुशाला के निकट और सोफतपुर बिजली घर के समीप गुलदार पकड़ने के लिए पिंजरे लगवाए। सोफतपुर, हरचंदपुर और मायापुरी क्षेत्र में आय दिन गुलदार देखा जा रहा है, जिससे ग्रामीणों में दहशत है। ग्रामीणों ने वानिकी विभाग से पिंजरा लगवाने की मांग की थी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...