बिजनौर, मार्च 3 -- थाना मंडावली की ग्राम पंचायत सिकरौडा के गांव जसपुर में गुलदार के जोड़े को देखे जाने से ग्रामीणों का आना-जाना बंद हो गया है। ग्रामीणों ने वन विभाग द्वारा पिंजरा लगाकर गुलदार को पकड़ने की मांग उठाई है। ग्राम पंचायत सिकरौडा के गांव जसपुर मे गुलदार की चहलकदमी ग्रामीणों के लिये खौफ का सबब बना हुआ है। ग्रामीणों ने वन विभाग से पिंजरा लगाकर गुलदार को पकड़ने की मांग उठाई है। धर्मेंद्र ने बताया कि दो-तीन गुलदार हैं जो गांव के इर्द-गिर्द मंडराते रहते हैं मार्ग के बीच में बैठकर मार्ग बंद कर देते हैं जिससे ग्रामीण उस मार्ग से ना निकलकर खेतों की मेड सहारे सहारे घर पहुंचते हैं। गुलदार के द्वारा गांव के कुत्तों को निवाला बनाया जा चुका है। ग्रामीणों के गाय बैल भैंस आदि जानवर घेर में बंधे रहते हैं गुलदार जानवरों को निवाला न बना ले इसलिए ...