हरिद्वार, मई 10 -- पथरी, संवाददाता। इलाके में बढ़ती गंदगी के कारण मच्छरों की तादाद बढ़ती जा रही है। गंदगी होने से कई लोग बुखार से पीड़ित हैं। ग्रामीणों ने गांव में फॉगिंग कराने की मांग की है। धनपुरा, पदार्था, फेरुपुर गांवों में पिछले करीब एक सप्ताह लोग वायरल बुखार फैल रहा है। यहां अभी तक मच्छरों की रोकथाम के लिए फॉगिंग नहीं कराई है। ग्रामीण नसरत अली, मुस्तकीम अहमद, नूर अली, शहनवाज, जब्बार, रिजवान, सादिक, राकेश कुमार, सोनू प्रजापति का कहना है कि गांव में बरसात का पानी व नालियों का गंदा पानी भरा रहता है। इसके कारण रुके हुए पानी में मच्छर पनप रहे हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...