कौशाम्बी, नवम्बर 13 -- ब्लॉक कर्मियों की मिलीभगत से ग्रामीण गंदगी में जीने को मजबूर फोटो- अजुहा, हिंदुस्तान संवाद। विकास खंड सिराथू की ग्रामसभा रघुनाथपुर में तैनात सफाई कर्मी की मनमानी का दंश ग्रामीणों को भुगतना पड़ रहा है। सफाई न होने से ग्रामीणों को बजबजाती नालियों व जगह-जगह लगे कूड़े के ढेर की समस्या से जूझना पड़ रहा है। मामले में ब्लॉक के जिम्मेदारों की मिली भगत होने की बात ग्रामीण कह रहे हैं। स्वच्छ भारत अभियान के तहत प्रत्येक गांव में समुचित ढंग से साफ सफाई हो इसके लिए सरकार भरपूर कोशिश कर रही है। संचारी रोग अभियान के तहत लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक भी किया जा रहा है। इसके बावजूद सिराथू ब्लॉक के अधिकांश गांव में सफाई व्यवस्था चरमरा रही है। बानगी के तौर पर ग्राम पंचायत रघुनाथपुर को लिया जा सकता है। गांव में सफाई कर्मी के ना आने से...