कौशाम्बी, जून 17 -- विकास खंड मूरतगंज के कुरई ग्राम पंचायत में तैनात सफाई कर्मचारी की काम के प्रति लापरवाही की शिकायत कम नहीं हो रही है। मामले को गम्भीरता से लेते हुए एडीओ पंचायत ने वेतन रोकने की कार्रवाई की है। कुरई गांव में तैनात सफाई कर्मचारी भारत लाल काम के प्रति लापरवाह है। इसकी शिकायत गांव के लोगों ने एडीओ पंचायत नवनीत भारतीय से किया। ग्रामीणों ने बताया कि गांव में चारों तरफ गंदगी का अंबार है। इसके बावजूद सफाई कर्मचारी गांव नहीं आता है। शिकायत मिलने के बाद जांच की गई तो लापरवाही सामने आई। मामले को गम्भीरता से लेते हुए एडीओ पंचायत ने भारत लाल के वेतन भुगतान पर रोक लगा दिया है। इतना ही नहीं उन्होंने हिदायत दिया कि कार्य को जिम्मेदारी से नहीं करेंगे तो निलम्बन की कार्रवाई कराई जायेगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट...