रामपुर, मार्च 2 -- तहसील क्षेत्र के गांव महमूदपुर मझरा पीपली नायक में ग्राम के रमेश सिंह के मकान से श्री बाला जी के मंदिर तक 150 मीटर आरसीसी और 350 मीटर खड़ंजे का निर्माण कार्य चल रहा है। निर्माण कार्य लगभग आधा हो चुका है लेकिन ठेकेदार द्वारा खड़ंजा और आरसीसी का निर्माण होने से पहले दोनों ओर नाली नहीं बनाई जाने से ग्रामीणों में रोष व्याप्त है। ग्रामीणों का कहना है कि जिला पंचायत द्वारा बनबाये जा रहें आरसीसी, खड़ंजे के निर्माण कार्य से पहले दोनों तरह नाली का निर्माण कार्य कराये जाने की मांग की है। ज्ञापन पर मुकेश सिंह, जल सिंह, जय प्रकाश, इंद्रपाल, प्रीतम सिंह, भगवान दास, गणेश, महेंद्र सिंह आदि के हस्ताक्षर है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...