मैनपुरी, जुलाई 17 -- स्वच्छ पेयजल मिशन के तहत ग्रामीण क्षेत्रों में पानी की पाइपलाइन बिछाने के लिए खोदी गई सड़कों को नए सिरे से बनाया जाएगा। इसके लिए निर्माण एजेंसियों को आवश्यक बजट बहुत जल्द मिलेगा। सीडीओ द्वारा की गई समीक्षा के बाद बजट का प्रस्ताव शासन को भेज दिया गया है। सड़कों को बनाए बिना कराए कार्यों को हैंडओवर न करने के निर्देश भी दिए गए हैं। केंद्र सरकार के जल जीवन मिशन के तहत हर घर नल योजना का संचालन मैनपुरी में किया जा रहा है। इसके तहत गांव-गांव पानी की टंकियां बनाई जा रही हैं और इन पानी की टंकियों के जरिए ग्रामीण के घरों तक पाइपलाइन के द्वारा पानी उपलब्ध कराने की कार्रवाई हो रही है। ग्रामीण क्षेत्रों में इस परियोजना के जरिए लोगों की प्यास बुझाने का प्लान है। इसके लिए मैनपुरी में तेजी से काम हुआ है। लेकिन पानी की टंकी बनाने के स...