बिजनौर, जून 4 -- भारतीय महिला महाशक्ति स्वराज टीम ने तहसील नजीबाबाद के गांव महावतपुर में महिलाओं की समस्याएं सुनीं। इस दौरान गांव की महिलाओं ने गांव में शराब के अवैध कारोबार का विरोध किया। महिलाओं का कहना है कि गांव में अवैध शराब के कारोबार और गांव में खुली शराब की दुकानें पर महिलाओं के साथ छेड़छाड़ की घटनाएं बढ़ती जा रही हैं। टीम प्रबंधक हरविंद्र राणा और राष्ट्रीय अध्यक्ष रेनू राणा ने महिलाओं के साथ होने वाली घरेलू हिंसा के मामलों की भी सुना और समाधान का आश्वासन दिया। जिलाध्यक्ष निशि चौधरी ने बताया कि जल्द ही शराब की दुकान और नशे के खिलाफ एक बड़ी रैली निकाली जायेगी और जन समर्थन हासिल किया जाएगा। ललिता देवी ब्लॉक उपाध्यक्ष नजीबाबाद ने महावतपुर में अवैध शराब का कारोबार रोकने की मांग की। इस मौके पर रजनी देवी, पूजा, हेमलता, उर्मिला आर्या, भू...