बिहारशरीफ, जुलाई 10 -- रहुई, निज संवाददाता। भाकपा माले के प्रखंड सचिव शिवशंकर प्रसाद ने प्रेस बयान जारी कर गांव और पंचायत में कैम्प लगाकर पेंशनधारियों का सत्यापन किये जाने की मांग की है। उन्होंने कहा कि सत्यापन के लिए बुजुर्गों व दिव्यांगों को प्रखंड कार्यालय परिसर आना पड़ता है। इसमें असुविधा के साथ रुपये भी खर्च हो रहे हैं। गांव में कैम्प लगाकर इस काम को आसानी से किया जा सकता है। प्रशासन का काम है जनता को राहत देना, न कि उन्हें तंग करना।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...