औरैया, नवम्बर 15 -- अजीतमल, संवाददाता। ग्राम पंचायत चिटकापुर में शुक्रवार को आयोजित चौपाल में जिलाधिकारी डॉ. इन्द्रमणि त्रिपाठी ने ग्रामीणों की समस्याएं सीधे सुनीं और मौके पर उपस्थित विभागीय अधिकारियों को समयबद्ध निस्तारण के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जनता को छोटी-छोटी शिकायतों के समाधान के लिए तहसील या जिला मुख्यालय न दौड़ना पड़े, इसके लिए विभागीय अधिकारी जिम्मेदारी से काम करें। चौपाल के दौरान जिलाधिकारी ने सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी ग्रामीणों को देते हुए कहा कि पात्र लाभार्थियों को योजनाओं का लाभ हर हाल में मिले। उन्होंने एएनएम और आशा बहुओं को निर्देश दिया कि गांव में घर-घर जाकर गर्भवती महिलाओं व बच्चों का नियमित टीकाकरण सुनिश्चित करें। आंगनबाड़ी कार्यकत्री से कहा गया कि गर्भवती एवं धात्री महिलाओं को पोषण किट हर माह समय पर ...